नकली कोल्ड्रिंक्स बनाने वाली फैक्ट्री पर रेड

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में पुलिस की कार्रवाई,

पेप्सिको के Sting ब्रांड की नकली कोल्ड्रिंक्स पकड़ाई,
केमिकल से बनाई जा रहीं थी स्टिंग ब्रांड की नकली कोल्ड्रिंक्स,
नकली Sting कोल्ड्रिंक्स की 20 हज़ार पैक्ड बॉटल मिली मौके पर,
पेप्सिको कम्पनी की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
ABHI नाम से रजिस्टर्ड कंपनी में बना रही थी नकली कोल्ड्रिंक्स,
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का मामला

 ग्वालियर।  पुलिस ने नकली कोल्ड ड्रिंग्स बनाने वाली फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट नगर में नकली कोल्ड ड्रिंग्स बनाने का काम किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने रेड की। पुलिस ने मौके से पेप्सिको कंपनी के एनर्जी ड्रिंक Sting ब्रांड की नकली कोल्ड्रिंक्स को बड़ी मात्रा में जब्त किया है। यहां स्टिंग ओर पेप्सिको ब्रांड की नकली कोल्ड्रिंक्स बनाई जा रही थी। पुलिस का दावा है कि नकली Sting कोल्ड्रिंक्स की 22 हज़ार से अधिक पैक्ड बॉटल जब्त की गई हैं। वहीं पेप्सिको कम्पनी की शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पुलिस को जांच में पता चला है कि ABHI नाम से रजिस्टर्ड फर्म ट्रांसपोर्ट नगर में बड़े ब्रांड के कोल्ड ड्रिंग्स बनाने का काम कर रही थी। फिलहाल मौके से आरोपी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है। साथ ही मौके पर एसपी धर्मवीर सिंह पहुंचे हुए हैं और नक्कालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कह रहे हैं।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u