लाखों खर्च फिर अधूरा पड़ा है सोख्ता गड्ढा, दुर्घटना का शिकार हो रहे लोग
अनूपपुर। ग्राम पंचायत खांडा में हैंड पंप में जल शोधन प्रणाली के तहत सोख्ता गड्ढा का निर्माण कार्य कराया गया था लेकिन निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण आज भी ग्रामीणों को गंदगी की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है आलम तो यह है कि हैंड पंप के पास खुले पड़े गड्ढे में कई बार छोटे बच्चे और मवेशी गिरकर दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं लेकिन इस ओर किसी का ध्यान ही नही जाता। बीते दिनों खुले पड़े सोख्ता गड्ढा में एक नाबालिग गिर गया जिस कारण से उसके हाथ पैर टूट गए और उसको गंभीर चोटें आई वहीं इसकी शिकायत ग्राम पंचायत कर्मियों से की गई लेकिन अब तक गड्ढे को बंद करने और निर्माण कार्य पूरा करने को लेकर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। ग्राम पंचायत खांड़ा के वार्ड क्रमांक 2 में आंगनवाड़ी बनाया गया सोख्ता गड्ढा आज भी अधूरा जिसमें कई बार दुर्घटनाएं भी घट चुकी हैं। पूर्व जनपद सदस्य राजबहोर चंद्र ने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया कि इसके विषय में कई बार सरपंच सचिव को बताया गया लेकिन आज तक वह गड्डा को अच्छे तरह से नहीं बनवाए हैं बारिश आ रही है बच्चे स्कूल जाएंगे कोई बड़ी अनहोनी हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। वही इस तरह की लापरवाही वाली स्थिति जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह के गांव की है जहां पर पंचायत विकास की राशि को बंदर बांट करते हुए जिम्मेदारों ने निर्माण कार्य को ही अधूरा छोड़ दिया है और जब कुछ जागरूक लोगों द्वारा इसकी शिकायत अध्यक्ष से की गई तो अध्यक्ष भी इस पूरे मामले को लेकर हीला हवाली करते हुए देखने को मिल रहा है।