एक सप्ताह में नहीं हुई करवाई तो करेंगे आंदोलन
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। राज्य शिक्षक संघ ने आज क्रमोन्नति सहित अन्य समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सोप कर दिया अल्टीमेटम एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन।
उक्त जानकारी देते हुए राज्य शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष स्नेह सिहं रघुवंशी व बृजेंद्र भार्गव “कुल्लू ” ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शिक्षक संवर्ग की प्रथम व द्वितीय क्रमोन्नति को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी श्री समर सिहं राठौड़ को ज्ञापन सौंपा जिसमें कुछ संकुलों द्वारा क्रमोन्नति की फाइलें जिला कार्यालय को नहीं भेजी गई है उनके लिए पत्र जारी का निर्देशित किया गया व सातवें वेतनमान की किस्तों का भुगतान एवं उच्च शिक्षा हेतू विभागीय अनुमति को लेकर के ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया है यदि कार्रवाई नहीं हुई तो एक सप्ताह बाद आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा.।
ज्ञात रहे कि शिक्षक संवर्ग की प्रथम एवं द्वितीय क्रमोन्नति के आदेश नजदीकी जिलों द्वारा जारी कर दिए गए परन्तु शिवपुरी जिले द्वारा अभी तक आदेश अभी जारी नहीं किये गए है..।इसलिए जिले के सभी शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है. और उसी क्रम में प्रथम क्रमोन्नति व द्वितीय क्रमोन्नति प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षक को आदेश शीघ्र जारी करने हेतु प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा अधिकारी महोदय से मिला।
जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त संकुलों को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया व फोन पर उन्हें निर्देशित किया गया आज इसी क्रम में संगठन के पदाधिकारी स्नेह सिंह रघुवंशी , राजाबाबू आर्य , बृजेंद्र भार्गव “कुल्लू” शरद निगम, माजिद अली, अनिल पाराशर, बलराम त्रिपाठी ,प्रमोद पवार ,शुक्ला जी सहित अनेक लोग शामिल हुए…