उमरिया। रामकृपाल विश्वकर्मा। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पठारी कला के बाजाकुण्ड गांव स्थित झिरिया मोहल्ला में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात मवेशी से भरे सार में अज्ञात कारणों से देर रात आग लग गई है।इस हादसे में एक पालतू मवेशी की मृत्यु हो गई है,वही अन्य चार मवेशी अग्निदग्धा से गम्भीर रूप से पीड़ित बताये जा रहे है।सूत्रों की माने तो ये सभी मवेशी संयुक्त रूप से स्थानीय सगे भाई इंद्रभान सिंह,राजेन्द्र सिंह एवम राजीव सिंह के बताए जा रहे है।घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह देर रात पानी आदि की मदद से आग पर काबू तो किया गया,परन्तु तब तक काफी देर हो चुकी थी।हादसे के बाद सम्बन्धित पशु विभाग को जानकारी दी गई है,पर अब तक कोई चिकित्सक नही पहुंच सका है,उम्मीद है जल्द ही विभागीय अमला घटना स्थल पहुंचेगा,और घायल पालतू मवेशियों का इलाज हो सकेगा।
आधी रात सार में लगी आग,एक मवेशी की मौत,चार घायल
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
खुले आसमान के नीचे पड़ी 37 करोड़ की धान
Raajdhani News
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद दिवस
Raajdhani News
कैसे होगा अपमान के बखान से आंबेडकर का सम्मान
raajdhaninews1