उमरिया। देवलाल सिंह। शिक्षा को बढ़ाने और गरीब बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से श्री राम फायनेंस ने एक साथ 50 बच्चों को स्कालरशिप प्रदान की, इस दौरान पढ़ाई में अच्छे मार्क्स मिलने पर कंपनी ने प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस पुनीत कार्य के साथ साथ नई जगह पर भी नवीन विशाल आफिस की शुरुआत भी फीता काट कर हुई है। जिसको लेकर एमपी के जोनल हेड सचिन सिंह शेखावत ने बताया कि कंपनी किस प्रकार से छोटे तबकों को बढ़ाने में अपना अहम रोल अदा कर रही है, उसके साथ ही उनके बच्चों द्वारा दी जाने वाली परीक्षाओं में अच्छे नंबर आने पर उन्हें प्रोत्साहित करने स्कालरशिप भी दी जाती है। श्री शेखावत ने बताया कि इसकी चयन प्रक्रिया में ही हम अपने कंपनी द्वारा फायनेंस कराने वाले मालिकों और उनके चालकों के बच्चों को और अन्य बच्चे जो कक्षा 7 से लेकर 12वी तक की परीक्षाओं में बेहतर परिणाम लाते हैं, उन्हें हम और मजबूत बनाने व शिक्षा के प्रति लगाव बढ़े एवं वह पढ़ लिखकर अपने जीवन में नया आयाम जोड़ सके, इसलिए कंपनी हर जिले में ऐसे मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप देती है, इस कड़ी में आज श्रीराम फायनेंस कंपनी में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत 50 बच्चों को स्कालरशिप प्रदान की गई है। इस दौरान कांग्रेस नेता त्रिभुवन प्रताप सिंह, ओंकार सिंह बबलू, कंपनी की तरफ से मैनेजिंग डायरेक्टर कामर्शियल आटो मोबाइल व चीफ गेस्ट राहुल अग्रवाल, रिजनल विजनेस हेड विवेक निगम, रिजनल दलकलेक्शन हेड बाल मुकुंद सिंह, ब्रांच मैनेजर रघुवंश मिश्रा, कलेक्शन हेड उमरिया ब्रांच भुवनेश्वर सेन कंपनी के तमाम पदाधिकारी व अन्य जन मौजूद रहे।
श्रीराम फायनेंस कंपनी ने दी 50 बच्चों को स्कालरशिप
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
अदभुत है मां बिरासिनी मंदिर की कलश यात्रा
Raajdhani News
नवदुर्गा महोत्सव के विसर्जन में निकलेंगी प्रतिमा और झांकियां
Raajdhani News
पुत्र की जोहिला नदी मे मिली लाश, माँ अभी भी लापता
Raajdhani News