उमरिया। रामकृपाल विश्वकर्मा। पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने थाना नौरोजाबाद जिला उमरिया के अपराध क्रमांक 189/24 धारा 363, 366, 376 ( 2 ) ( i) भादावि एवं धारा 4 पाक्सो एक्ट के आरोपी नसीम खान उर्फ बिट्टू खान, नाजिया उर्फ मुस्कान, मोटी खान तीनो निवासी वार्ड क्रमांक 5 खेरमाई माता मंदिर के पास नौरोजाबाद पर 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। ईनाम वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक का अंतिम निर्णय होगा ।