नौरोजाबाद। देव लाल सिंह। विश्व पर्यावरण दिवस पर नोरोज़ाबाद फारेस्ट टीम ने बड़ी कार्यवाही की है,बताया जाता है कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम हड़हा निवासी संजय पिता श्यामलाल कोरी,धनीराम पिता रामकुमार कोरी,दीपचंद पिता स्व डोमारी कोरी एवम काशी पिता बिहारी कोरी के घरों में सर्च वारंट की गई है,इस दौरान भारी मात्रा में बेशकीमती इमारती लकड़ी,निर्मित दरवाज़े समेत वनोपज आशियाम जपत की गई है।इस दौरान वन परिक्षेत्राधिकारी पीयूष त्रिपाठी समेत डिप्टी रेंजर सन्तोष तिवारी,रोहणी सिंह,वन रक्षक किशनलाल नंदा, प्रद्युम्न तिवारी,शंकर कुमार कोल,शुभकरण सिंह,अमित बघेल,कंचन शुक्ल,रमा तिवारी समेत दो दर्जन से अधिक विभागीय वन कर्मी मौजूद रहे।सूत्रों की माने तो रेड कार्यवाही इतने सीक्रेट तरीके से की गई है कि विभाग के कई जिम्मेदारों को भी इसकी भनक नही थी।इस मामले में वन परिक्षेत्राधिकारी पीयूष त्रिपाठी ने बताया कि वन मण्डलाधिकारी विवेक सिंह के निर्देशन एवम उप वन मण्डलाधिकारी कुलदीप त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कार्यवाही की गई है,जिसमे भारी मात्रा में इमारती सागौन की लकड़ी एवम कई लकड़ियों से निर्मित सामग्री जपत की गई है।इस मामले में सभी आरोपियों के विरुद्ध वनोपज व्यापार विनिमय अधिनियम 1969 के विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।
घरों ने उगले लाखों के बेशकीमती सागौन,पांच घण्टे चली कार्यवाही
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
खुले आसमान के नीचे पड़ी 37 करोड़ की धान
Raajdhani News
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद दिवस
Raajdhani News
कैसे होगा अपमान के बखान से आंबेडकर का सम्मान
raajdhaninews1