गर्मी को देखते हुए कलेक्टर ने दी शिक्षकों को राहत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

15 जून तक सुबह की पाली संचालित होंगे सभी स्कूल

– शिक्षकों संगठनों ने की थी मांग

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। तापमान में वृद्धि होने के कारण इन दिनों पारा 45 डिग्री के आसपास बना हुआ है और शिक्षकों के लिए 1 जून से स्कूल खोल दिए गए हैं। वर्तमान में प्रचंड गर्मी से बचाव के लिए शिक्षकीय अमले को कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने बड़ी राहत दी है। जिले में संचालित सभी शासकीय एवं अशासकीय हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी, माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों का 4 जून से 15 जून तक के लिए समय परिवर्तित कर दिया है। अब यह स्कूल दोपहर की पाली की बजाय सुबह की पाली में 7:30 से 12:30 बजे तक संचालित होंगे। कलेक्टर चौधरी के आदेश व अनुमोदन उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ द्वारा इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है, जिसमें यह भी हवाला दिया गया है कि वर्तमान में संचालित परीक्षाएं पूर्ववत समय सारिणी के अनुसार ही संचालित होंगी और संबंधित शिक्षक परीक्षा में सहयोग करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

शिक्षक संघ ने सौंपा था ज्ञापन-

गर्मी के चलते स्कूलों के समय परिवर्तन की मांग को लेकर शासकीय शिक्षक संगठन ने सोमवार की सुबह जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था जिसमें बढते तापमान व अन्य जिलों में जारी हुए समय परिवर्तन के आदेश का हवाला देकर समय परिवर्तन की मांग की थी। ज्ञापन सौंपने वालों में शासकीय शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष पवन अवस्थी, कीरत सिंह लोधी, फिरोज वेग मिर्जा, राजाबाबू आर्य, अरविंद सरैया, राजेश जाटव, दीपक भागौरिया, अनिल गुप्ता, श्वेता गुप्ता, राजेश सेन, वीरेंद्र अवस्थी, यादवेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u