घुलघुली। देवलाल सिंह। घुलघुली क्षेत्र अंतर्गत घर के अंदर बने बखारी से शिकार किये गए नर चीतल की बरामदगी होने की खबर है।बताया जाता है कि इस मामले की खबर जैसे ही नोरोज़ाबाद वन परिक्षेत्र अधिकारी को लगी,वैसे ही आरोपी के घर दबिश दी गई है,जिसके बाद ग्राम रहठा निवासी राजमणि सिंह पिता मनोहर सिंह गोंड़ के घर मे बनी बखारी के अंदर से 6 वर्षीय नर चीतल की बरामदगी हुई है।
इस मामले में बताया जाता है कि आरोपी अपने कुछ साथियों के साथ गांव से कुछ दूर जंगल मे शिकार किया था,जिसके बाद वन्य प्राणी चीतल को घर ले आया था,बाद में किसी मुझबिर ने इस पूरे मामले की खबर वन अधिकारियों को दे दी,जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ है।इस मामले में वन अधिकारियों में आरोपियों के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।