घुलघुली।देंवलाल सिंह। खनिज सम्पदा के अवैध दोहन में लगाम नही लग रही है।बीती रात चंदिया थाना अंतर्गत रेत उत्खनन एवम परिवहन में शामिल तीन ट्रैक्टर को पुलिस ने जपत किया है,बताया जाता है कि ये तीनो ट्रैक्टर चंदिया से सटे कोइलारी में मौजूद ऊंडा घाट से रेत उत्खनन एवम परिवहन में शामिल रहे है।विदित हो कि बीते कई माह से अधिकृत ठेकेदार विभागीय कारणों से अधिकृत कई खदानों से रेत निकासी नही करा पा रहा है,जिन कारणों से अवैध उत्खनन एवम परिवहन में शामिल खनिज माफिया क्षेत्र में सक्रिय हो गए है।इसका दूसरा पहलू यह भी है कि रेत निकासी नही होने से शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्रों में सिविल कार्य प्रभावित है,इसके साथ सिविल कार्य मे लगे मेंशन मिस्त्री और मजदूर भी बेरोजगार बैठे है।बीती रात रेत के अवैध उत्खनन एवम परिवहन में शामिल जपत दो ट्रैक्टर चंदिया के बताए जा रहे है,वही एक ट्रैक्टर चंदिया से सटे गांव कोइलारी का बताया जा रहा है।
खनिज संपदा के अवैध दोहन में शामिल तीन ट्रैक्टर जप्त
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
सूदखोर मनीष मालू हुआ गिरफ्तार
Raajdhani News
सिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिती के लोगों ने किया रक्तदान
Raajdhani News
सूदखोर मनीष मालू हुआ गिरफ्तार
Raajdhani News
सिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिती के लोगों ने किया रक्तदान
Raajdhani News