देवी अहिल्याबाई होलकर की जयंती के अवसर पर नगर में निकाली गई पाल समाज के द्वारा भव्य शोभा यात्रा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शहडोल। अखिलेश मिश्रा। देवी अहिल्याबाई होलकर की जयंती के अवसर पर पाल समाज के द्वारा नगर के मानस भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसके उपरांत पाल समाज के द्वारा मानस भवन से भव्य रूप से शोभायात्रा निकाली गई है,यह शोभायात्रा नगर के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण की है,जिसमें सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देश के बाद पुलिस की ड्यूटी भी लगाई गई इस शोभायात्रा में सैकड़ो की तादाद पर पाल समाज के लोग मौजूद रहे हैं, मानस भवन में कार्यक्रम के दौरान पाल समाज के लोगों के द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया गया इस कार्यक्रम में विधायक सहित पाल समाज के लोग भारी संख्या में सम्मिलित हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया है।