पाली में निर्माण एवं विध्वंस पर हुआ जुर्माना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उमरिया।रामकृपाल विश्वकर्मा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद पाली के निर्देशन में निर्माण एवं विध्वंस की जुर्माना की कार्यवाही की गई। मनोज अग्रवाल द्वारा अपने घर के सामने नाली में निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट का फैलाव किया गया था, जिन्हें नोटिस तामील की गई। उन्होंने अपने निर्माण अधीन आवास के सामने फैलाए गए मलवे की साफ सफाई करवाई एवं जुर्माना राशि 1000 रुपए नगर पालिका परिषद पाली द्वारा वसूल की गई।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u