थाना पाली ने आरोपी के कब्जे से कुल 32.7 लीटर अंग्रेजी व देशी अबैध शराब एवं घटना में प्रयुक्त कार की जप्त
पाली। देवलाल सिंह। पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू द्वारा समस्त थाना प्रभारी को नशाखोरों एवं अवैध रूप से नशा विक्रय, संग्रह करने बालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है । उक्त निर्देश के पालन में थाना पाली द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कि पाली से उमरिया तरफ एक लाल रंग की कार जिसका नंबर CG15B8123 है में एक व्यक्ति अबैध रूप से शराब लेकर जा रहा है । उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा महता ढ़ाबा के पास उक्त लाल रंग की कार को रोका गया । चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जीतेश कुमार राय पिता सूर्य कुमार राय उम्र 46 वर्ष निवासी सेक्टर 01 ब्लाक नंबर 60 भिलाई नगर जिला दुर्ग छ.ग. हाल बंदना ऐजेंसी का पास पाली जिला उमरिया बताया गया । नियमानुसार उक्त कार की अच्छे से तलाशी लेने पर कार की डिग्गी में खाकी रंग के 04 कार्टून रखे पाये गये जिसे खोलकर देखा गया जिसमें क्रमशः एक खाकी रंग के कार्टून के अंदर 50 नग सीसी (प्रत्येक 180 एमएल) देशी प्लेन मदिरा, दूसरे खाकी रंग के कार्टून में 24 नग केन (प्रत्येक 500 एमएल) पावर बीयर, तीसरे खाकी रंग के कार्टून में 06 नग किंगफिशर वीटर वाटल (प्रत्येक 650 एमएल), चौथे खाकी रंग के कार्टून में 12 नग पावर कूल वीयर वाटल (प्रत्येक 650 एमएल) होना पाया गया । उक्त शराब के संबंध में परिवहन करने एवं रखने के संबंध में अनुज्ञप्ति मांगने पर आरोपी द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही किये जाने पर आरोपी के कब्जे से 50 नग सीसी (प्रत्येक 180 एमएल) देशी प्लेन मदिरा, 24 नग केन (प्रत्येक 500 एमएल) पावर बीयर, 06 नग किंगफिशर वीटर वाटल (प्रत्येक 650 एमएल) एव 12 नग पावर कूल वीयर वाटल (प्रत्येक 650 एमएल) कुल 32.7 लीटर अंग्रेजी व देशी अबैध शराब एवं घटना में प्रयुक्त कार जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना पाली में 34(1) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले में अग्रिम विधिसंगत कार्यवाही की जा रही है ।
उपरोक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक उमरिया, अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया एवं अनु. अधि. पुलिस उमरिया के निर्देशन में थाना प्रभारी पाली निरीक्षक मदनलाल मरावी, प्र.आर. यशवंत, प्र.आर. कमलेश एवं आर. अनिल पटेल की सराहनीय भूमिका रही ।