उमरिया। रामकृपाल विश्वकर्मा। जिले के मानपुर विकासखण्ड के सुखदास गांव के दो लोगो पर बाघ ने हमला किया जिनमे एक रघुबीर सिंह उम्र 40 वर्ष की मौत हो गई जिनके परिजनो और गांववालो से दिनांक 23/5/24 को मिल कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी उमरिया के जिलाध्यक्ष बाला सिंह तेकाम ने कहा कि बांधवगढ नेशनल पार्क एरिया मे आये दिन बाघ लोगो का शिकार कर रहे है और हाथी सहित तमाम हिन्सक जानवर हमला कर रहे है। लोगो के जीवन जीने के अधिकार का यंहा पर हनन हो रहा है। तेकाम ने आगे कहा कि हमला घायल अपंग और विकलांग हो रहे है वे काम लायक बचते नही उनपर पार्क की कोई सहायता नीति नही है सिर्फ एक हजार रुपए देकर चिकित्सालय मे भर्ति करा देते है फिर झांकने नही जाते। मृतक के परिजन को 8 लाख रुपए दिये जाते है जो आज नकाफी है। कम से कम 50 लाख रुपए मृतक और स्थायी रूप से विकलांग हुये परिजन को सहायता राशि और सरकारी पक्की नोकरी मिलनी चाहिए। पार्क प्रबंधन इनकी पंजीकरण नही कर रहा है न कोई डाटा जारी करता है तेकाम का आरोप है कि देश दुनियाभर मे तमाम नेशनल पार्क है लेकिन सबसे ज्यादातर घटनाये बांधवगढ मे हो रही है वे अपने सूत्रो से आकडे जुटा रहे है जिनकी *अधिकार पंचायत* वे करने जा रहे है। वे लगातार आवाज उठा रहे है पर सरकार अपने कान मे रुई ठूंस कर बैठी हुई है।