



अनूपपुर। नगर पालिका अनूपपुर इन दिनों सुर्खयों पर बना हुआ है। चाहे वह निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार या फिर बिल भुगतान में मनमानी दोनों ही मामलों में लगातार नगर पालिका अनूपपुर चर्चा में बना हुआ। वही एक बार फिर नगर पालिका अनूपपुर की कर प्रणाली पर अनूपपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद ने संजय चौधरी ने गंभीर आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है साथ ही कई मामलों को लेकर शिकायत नगर पालिका सीएमओ से की गई है। जिस पर लिखित शिकायत आवेदन पार्षद का कहना है कि नगर पालिका कर्मचारी हेमंत गौतम को वापस काम पर रखने के लिए नगर पालिका उपाध्यक्ष के पति कमलेश तिवारी के द्वारा वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद संजय चौधरी को धमकाने का आरोप लगाया, जिससे आहत होकर वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद संजय चौधरी ने इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि मेरी बात नहीं सुनी जा रही, पक्षपात किया जा रहा है, इस समय वर्तमान में संजय चौधरी अनूपपुर वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद हैं। पी आई सी एवं अन्य विभागों के सदस्य हैं जिसके बाद भी उनकी उपेक्षा की जाती है जिससे आहत होकर वह अपने सभापति योजना परिवहन एवं अन्य पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसकी शिकायत नगर पालिका सीएमओ से की गई एवं उचित कार्रवाई की मांग की गई है।