सीएमओ सहित नगर परिषद अध्यक्ष के उपर लग रहा भेदभाव का आरोप
उमरिया। रामकृपाल विश्वकर्मा। जिले के नगर परिषद मानपुर के गठन हुए लगभग 2 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं लेकिन यदि विकास की नब्ज टटोली जाए तो स्थिति यह है कि कई वार्डों में विकास अभी भी लड़खड़ाकर औधे मुंह गिरा पड़ा है नगर सरकार के गठन के समय निश्चित ही चुनाव लड़ रहे वार्ड प्रत्याशी अपने-अपने वार्ड में अनेक समस्याओं जैसे सड़क ,पानी ,साफ सफाई,नाली निर्माण एवं अन्य कई मुद्दों पर जनता के बीच जाकर वोट मांगे थे लेकिन धीरे धीरे समय निकल रहा है पर कांग्रेस पार्षदों के वार्डो में प्रस्तावित कार्यों को करने में सीएमओ व नगर परिषद अध्यक्ष की भेद भाव पूर्ण रवैया स्पष्ट देखने को मिल रहा है नगर परिषद मानपुर के वार्ड नंबर 06 से पार्षद श्री मति उर्वशी ओपी द्विवेदी के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद मानपुर व कलेक्टर महोदय जिला उमरिया एवं अध्यक्ष नगर परिषद मानपुर को लिखे गए पत्र क्रमांक q/2024/06 दिनांक 13/04/2024 में देव माता वार्ड 06 में निर्माण कार्य प्रारंभ करने का पत्र लिख वार्ड नंबर 06 में 2 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात भी कोई भी कार्य आज दिनांक तक शुरू नही किए गए साथ ही यह आरोप भी पत्र के माध्यम से लगाया गया कि कार्य मंजूर होने के साथ ही टेंडर व एग्रीमेंट होने के बाबजूद भी काम शुरू नही हो रहे है साथ ही अन्य वार्डो पर कई निर्माण कार्य पूरे हो गए है या की निर्माणधीन है आखिर क्या कारण है की कांग्रेस पार्षदों के वार्डो में प्रस्तावित विकाश कार्य को करने में जिम्मेदारों द्वारा भेद भाव किया जाता है
साथ ही श्री द्विवेदी ने कई आरोप लगाते हुए कहा की नगर परिषद में चल रहे निर्माण कार्य को गुणवत्ता विहीन व एस्टीमेट के आधार पर नही कराए जा
रहे है उन्होंने कहा की नगर परिषद में जनता का कोई भी काम जल्दी नहीं होता आईडी , खाद्यान्न पर्ची ,एनओसी,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र , आदि कई कामों के लिए पब्लिक को कई बार नगर परिषद के चक्कर कटने पड़ते है जिससे पब्लिक को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है साथ ही सीएमओ पाली को मानपुर का प्रभार दिया गया है जिससे वह हफ्ते में एक दिन ही मानपुर आते है बाकी दिन वह पाली में रहते है जिससे नगर में चल रहे विकाश कार्य व नगर की समस्याओं से बहुत सरोकार नहीं रखते है भ्रष्टाचार खुलेआम नगर परिषद के विकाश कार्य में जिमेदारी द्वारा किया व कराया जा रहा है श्री द्विवेदी ने जिले के नवागत कलेक्टर महोदय से विनम्र अपील है की नगर परिषद मानपुर में कांग्रेस पार्षदों के वार्डो में विकाश कार्य में सीएमओ व परिषद अध्यक्ष के द्वारा किए जा रहे भेद भाव रवैए को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही किए जाने की अपील की है