ब्रम्हानिष्ठ स्वामी शारदानंद सरस्वती जी के स्मरण में श्री भागवत कथा का आयोजन और नगर भंडारा आयोजित
अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थित स्वामी भजनानंद मृत्युंजय आश्रम में वैशाख शुक्ल अष्टमी तिथि गुरुवार दिनांक १६ मई २०२४ से वैशाख शुक्ल चतुर्दशी बुधवार दिनांक २२ मई २०२४ तक रोजाना अपरान्ह ०३ बजे से ०६ बजे संध्याकालीन समय तक रोजाना कथा व्यास काशी (बनारस) के पूज्य श्री स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती जी महाराज के सरस सुमधुर सारगर्भित वाणी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के रसपान का लाभ सुलभ हो रहा है ।
परमपूज्य सतगुरूदेव श्रीमत् परमहंस परिब्राजकाचार्य सच्चिदानंद स्वरुप अनंत श्रीविभूषित श्रोत्रिय ब्रम्हनिष्ठ श्री स्वामी शारदानंद सरस्वती जी महाराज के पुण्य स्मरण (स्मृति) में शिवप्रिय मेकल शैल सुता सी की पावन भूमि पर सतगुरुचरण चंचरीक महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज (परमाध्यक्ष दैवी सम्पत मंडल) के पावन सानिध्य में विद्वान पंडितो द्वारा प्रतिदिन प्रातः ०६ बजे से ०८ बजे तक रुद्राभिषेक शिवार्चन का पवित्र दर्शन आप सभी को सुलभ हैं ।
इस पावन पुनीत श्रीमद् भागवत कथा ब्रम्हनिष्ठ स्वामी शारदानंद सरस्वती जी के स्मरण में सप्तदिवसीय कथा , प्रतिदिन रुद्राभिषेक शिवार्चन का आप सभी प्रेमीजन , भक्तजन , श्रद्धालुजन मृत्युंजय आश्रम अमरकंटक में पधार कर सपरिवार कथा श्रवण कर आध्यात्मिक पुण्य लाभ अर्जित कर जीवन को धन्य बनाए । भागवत कथा समापन के अगले दिवस २३ मई २०२४ को विशाल नगर भंडारा , प्रसादी वितरण का आयोजन भी है जिसमे आप सभी की उपस्थित सादर आमंत्रित हैं ।