अमरकंटक जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 10वीं और 12 वीं का परीक्षा परिणाम शानदार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


अमरकंटक / श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का परीक्षा परिणाम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शानदार रहा है । कक्षा 12 वीं में विज्ञान संकाय में कुल 44 बच्चों में से 43 बच्चे उत्तीर्ण हुए तथा एक को कंपार्टमेंट मिला । जिसमे से 42 बच्चे प्रथम श्रेणी तथा 1 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण रहा । विज्ञान संकाय में अस्तित्व सोनी 94.2% के साथ प्रथम स्थान , मोहम्मद जासिम शैख 91.6% द्वितीय स्थान तथा अभिनव सिंह सेंगर 91.2% को तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया । गणित विषय में प्रबल सोनी ने 100 में 100 अंक प्राप्त किया है । वही रसायन विज्ञान में 82.6 % विषय औसत के साथ 17 बच्चों ने 90 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं । वाणिज्य संकाय में सभी 21 बच्चे उत्तीर्ण रहे । जिसमे से 6 बच्चे द्वितीय श्रेणी तथा 15 बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं । प्रियंका कुशवाहा ने 84.2% के साथ प्रथम स्थान , उज्ज्वल तिवारी 83% के साथ द्वितीय तथा अतुल कुशराम 80.2% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किए हैं । वही कला संकाय में सभी 21 बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। सुमित कुमार साहू 89.4% के साथ प्रथम , कल्पना सिंह 89% के साथ द्वितीय तथा प्रिंस पटेल 88% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किए हैं । वही इतिहास में 83.29% विषय औसत तथा भूगोल में 89.19 % विषय औसत के साथ 12 बच्चों ने 90 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

विद्यालय के कक्षा 10वीं में 79 बच्चों में से 78 बच्चे उत्तीर्ण हुए तथा एक छात्रा को कंपार्टमेंट मिला है । जिसमे से 69 छात्र प्रथम श्रेणी में तथा 9 बच्चे द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं । भव्य दत्ता 92.6% के साथ प्रथम , सत्यम मिश्रा 91% के साथ द्वितीय , अनादि श्याम व गुलशन सिंह मरावी 90.2% के साथ तृतीय तथा आयुष तिवारी 90 % के साथ चतुर्थ स्थान प्राप्त किए हैं । इस शानदार सफलता पर विद्यालय प्राचार्य डा. एस. के. राय ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों एवम शिक्षकों के मेहनत को श्रेय दिया है ।


विद्यालय की सफलता में शिक्षक डॉ. ए के शुक्ला , जी एस सेंगर , कृष्ण कुमार , श्रीमती दुर्गेश चंद्र , एस के सोनी , आर के झा, आशीष कुमार , महेश्वर द्विवेदी , एच पी पटेल , श्रीमती मनोरमा कौशल , सुश्री अंबिका राय , सचिन जाटव , रमेश नरवरिया , सुश्री एनिमा ओझा , इंद्रजीत पटेल , आर के सिंह व विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवम कर्मचारिगणो को विद्यालय प्राचार्य डॉ. एस.के.राय ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवम बधाई दी साथ ही सभी बच्चो की मेहनत और कठोर परिश्रम को इस सफलता का श्रेय दिया ।
विद्यालय प्राचार्य डॉ एस के राय ने बताया की नवोदय विद्यालय क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल की सहायक आयुक्त श्रीमती मंजू शर्मा एवम उपायुक्त महोदय नवोदय विद्यालय समिति भोपाल के कुशल मार्गदर्शन में यह सफलता प्राप्त हुई है ।

Leave a Comment