ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का है इस समय स्वास्थ्य खराब
दिल्ली एम्स में कई दिनों से चल रहा है इलाज
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। केंद्रीय मंत्री और गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का इन दिनों स्वास्थ्य खराब है। श्री सिंधिया की मां का स्वास्थ्य खराब होने के बाद उनका इलाज दिल्ली स्थित एम्स में चल रहा है। लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले उनके स्वास्थ्य को लेकर ऐसी खबरें सामने आई थी कि उनका ज्यादा स्वास्थ्य खराब है और उनका ऑपरेशन भी हुआ है। वहीं दूसरी ओर शिवपुरी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों में चिंता है और इसी क्रम में श्री सिंधिया की समर्थकों ने शिवपुरी में उनकी मां के शीघ्र स्वास्थ्य को लेकर सुंदरकांड का आयोजन कराया। इस धार्मिक आयोजन में श्री सिंधिया के समर्थकों ने उनकी मां के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की।
शिवपुरी में वार्ड 2 के पूर्व पार्षद और भाजपा जिला कार्य समिति के सदस्य विवेक अग्रवाल ने अपने साथियों सहित राजमाता माधवी राजे जी सिंधिया के स्वास्थ्य लाभ हेतु सुंदरकांड का आयोजन किया गया। इस सुंदरकाण्ड का पाठ का आयोजन वेजनाथ धाम शिवमंदिर खुडा वीटीपी स्कूल के सामने शिवपुरी में आयोजित किया गया।सुंदरकांड का आयोजन नगर पालिका परिषद शिवपुरी के पूर्व पार्षद विवेक अग्रवाल और उनकी पत्नी श्रीमती मेघा अग्रवाल ने कराया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय शर्मा ,मंडल अध्यक्ष विपुल जेमनी और केपी परमार ,महिला मोर्चा भाजपा सीमा शिवहरे ,भारतीय जनता पार्टी की पूर्व जिला मंत्री लक्ष्मी जाटव, नगर पालिका शिबपुरी के पूर्व अध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह , मंगलम के कोषाध्यक्ष दीपक गोयल, शिबपुरी नगर पालिका के पार्षद डिंम्पल जैन, अनिल बघेल , इस्माइल खान , कुलदीप शर्मा, गोपी शर्मा, अरुण पंडित आदि भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारीगण मौजूद रहे।