श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


घुलघुली। देवलाल सिंह। – राम मंदिर नौरोज़ाबाद में भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव बड़े ही भक्तिमय वातावरण में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम पिनौरा से गाजे बाजे के साथ नाचते हुए बड़े हर्ष उल्लास साथ बरम बाबा से सुबह 10 बजे विशाल बाईक रैली के साथ शोभा यात्रा के साथ हुई.शोभा यात्रा पिनौरा बाईक रैली के साथ शुरू होकर ग्राम बड़ागांव के रास्ते सस्तरा, नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन, जी एम काम्प्लेक्स होते हुए नौरोजाबाद नगर पहुँची . नौरोज़ाबाद नगर के विभिन्न मार्गो जैसे मुंडी खोली. बाजारपुरा. बाबूलाइन. पीपल चौक. पांच नंबर होते हुए. राम मंदिर नौरोज़ाबाद मे शोभा यात्रा का समापन हुआ . शोभायात्रा के पश्चात राम मंदिर प्रांगण मे बिप्र समाज की महिला मंडल के द्वारा रामायण का कार्यक्रम किया गया. रामायण के बाद हवन पूजन का कार्यक्रम भी राम मंदिर प्रांगण में सपन्न हुआ. तत्पश्चात भगवान परशुराम का आरती पूजन भी वैदिक मंत्रोचार के साथ विप्र समाज के द्वारा किया गया. तत्पश्चात विप्र समाज नौरोज़ाबाद के द्वारा सर्व समाज के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की व्यवस्था को सफल बनाने के लिए नौरोजाबाद थाना प्रभारी निर्देशन में पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे में मौजूद रहा.!!

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u