मप्र ग्रामीण आजीविका समूह की महिलाओं ने गांव-गांव में निकाली रैली
– शिवपुरी जनपद के पिपरसमां और रातौर गांव में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मप्र ग्रामीण आजीविका समूह की महिलाओं ने शिवपुरी जनपद के ग्राम पिपरसमां और रातौर में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों की। इस दौरान यहां पर समूह की महिलाओं ने सबसे पहले भजन गाकर महिलाओं से वोट डालने की अपील की।
इस दौरान स्थानीय महिलाओं ने अपनी बोली में अपनी भाषा में मतदाता जागरूकता से संबंधित यह भजन बनाए जिसे गाकर की महिलाओं ने वोट डालने की अपील की। इसके अलावा इन महिलाओं ने दोनों गांवों में रैली निकाली। रैली के माध्यम से ग्रामीणों से अपील की 7 मई को सभी लोग घरों से निकले और वोट डालें। इस मौके पर सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो और वोट डालना हमारा अधिकार जैसे नारों से पूरा गांव गुंजायमान हो गया। इस मौके पर मप्र ग्रामीण आजीविका मिशन समूह के जिला प्रबंधक अरविंद भार्गव ने बताया कि इस तरह के अभियान निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे जिले भर में आयोजित किए जा रहे हैं जिससे 7 मई को होने वाले मतदान में लोग ज्यादा से ज्यादा वोट डालने के लिए आएं। इस जागरूकता कार्यक्रम में मप्र ग्रामीण आजीविका मिशन नोडल व संचार प्रमुख समर्थ भारद्वाज सहित उनकी टीम मौजूद रही।