बारह वर्ष में एक बार आकर करते है पिंड प्रदान – सांब शिवराव
अमरकंटक / श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में 01 मई से 12 मई 2024 तक आंध्र प्रदेश के अलग अलग शहर जैसे विशाखापट्टनम , विजयवाड़ा , हैदराबाद , सिरकाकोलम , राजमंड्री आदि अनेक जगह से अमरकंटक में सैकड़ों की तादात में जन लोग आयेंगे और अपने पूजन पद्धति से अमरकंटक रामघाट नर्मदा नदी तट पर पिंड प्रदान करेंगे । इस पूरे पावन कार्यक्रम को करवाने वाले पिंड प्रदाता पंडित लक्ष्मीपति विशाखापट्टनम से ही आकर पिंड प्रदान करवाते है कारण की यन्हा और वन्हा की पूजन पद्धति में अंतर बतलाया गया है । पूरे कार्यक्रम के सहायक व्यवस्थापक सांब शिवराव ने जानकारी देते हुए बतलाया की यह पिंड प्रदान हरेक बारह वर्ष में एक बार अमरकंटक नर्मदा जी में आकर करते है । पूजन कार्य हेतु आंध्र प्रदेश के ही पंडित जी होते है । काशी जी के पंडित रामकृष्ण जी भी आते है जो जप तप करते है ।अमरकंटक में इतने लोगो के रुकने आदि की व्यवस्था उनके टीम दल भुवनेश्वरी ट्रेवल्स विशाखापट्टनम कुमार शर्मा व उनके साथीगण द्वारा किया जाता है । अमरकंटक में कल 01 मई से लेकर 12 तारीख तक लगभग होटल , विश्रामग्रह आदि में ठहरने हेतु काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है कारण की बताया जाता है इन तारीखों में जगह खाली नहीं के बराबर बताई जा रही है ।
अमरकंटक में आंध्रप्रदेश जन लोग 01से 12 मई तक करेंगे पिंड प्रदान
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
ट्रक में लगी आग ड्राइवर क्लीनर जिंदा जले
Raajdhani News
चित्रांश समाज का कलम दवात एवम दूज पूजन 3 नवम्बर को
Raajdhani News
ग्रामीणों के बीच खाकी ने मनाई हर घर दिवाली
Raajdhani News
ट्रक में लगी आग ड्राइवर क्लीनर जिंदा जले
Raajdhani News
चित्रांश समाज का कलम दवात एवम दूज पूजन 3 नवम्बर को
Raajdhani News
सागौन से निर्मित कई सामग्री परिवहन के दौरान जप्त
Raajdhani News