अमरकंटक सरस्वती विद्यालय में पंचम, अष्टम परीक्षा परिणाम सौ प्रतिशत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


अमरकंटक – श्रवण उपाध्याय मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम सत्र 2023-24 का कक्षा पांचवी का 100% तथा कक्षा आठवीं का भी 100% रहा । कक्षा आठवीं मे 41 भैया बहन अध्यनरत थे जिसमें 40 भैया बहन परीक्षा में सम्मिलित हुए और सभी भैया बहन 70% के ऊपर अंक प्राप्त कर अपने माता पिता तथा विद्यालय का मान बढ़ाया । अष्टम कक्षा का एक भैया का प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जिनका 91% परीक्षा परिणाम रहा , इसी प्रकार कक्षा पांचवी में 40 भैया बहन थे सभी ने परीक्षा में सम्मिलित हुए जिनमें सभी भैया बहन प्रथम श्रेणी पर उत्तीर्ण हुए और अधिकतम अंक 87.5 रहा । कक्षा आठवीं में प्रथम स्थान गौरव बघेल पिता श्री राजकुमार 546 , द्वितीय स्थान दिव्यांश तिवारी पिताश्री रवि शंकर तिवारी प्राप्तांक 536 , तृतीय स्थान सौम्या गुप्ता पिता शिव कुमार गुप्ता प्राप्तांक 533 , इसी तरह कक्षा पांचवी में प्रथम स्थान कुमारी अनुष्का द्विवेदी पिता श्री लखन प्रसाद द्विवेदी प्राप्तांक 350 , द्वितीय स्थान कृतिका सिंह पिता श्री भगवान सिंह प्राप्तांक 332 , तृतीय स्थान पृथ्वीराज कोठी पिता श्री कृष्ण दास कोठी प्राप्तांक 330 अंक प्राप्त किया । विद्यालय के सभी आचार्य परिवार ने सभी भैया बहनों को सत्र 2023 24 में सत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने पर बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।विद्यालय के अध्यक्ष योगेश दुबे , व्यवस्थापक योगेश राजपूत , कोषाध्यक्ष अनिल कुर्मी एवं समिति के समस्त पदाधिकारीगण व सभी भैया बहनों को बहुत-बहुत बधाई प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । विद्यालय के प्राचार्य बृज किशोर शर्मा , प्रधानाचार्य शिव सागर तिवारी द्वारा विद्यालय में शिक्षक , अध्यापन के गुणोत्तर सुधार करने हेतु विभिन्न प्रकार के उपाय करने एवं आगे भी भविष्य में सभी बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत लाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।

Leave a Comment