अनूपपुर जिले ने प्रदेश में 10 वीं में पाँचवा और 12 वीं में चौथा स्थान प्राप्त किया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

10 वीं एवं 12 वीं के बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित

कलेक्टर एवं जिपं. सीईओ ने परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएंँ

अनूपपुर।  मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट 2023-24 के परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित किए गए। जिले का हाईस्कूल का बोर्ड परीक्षा परिणाम 70.29 प्रतिशत और हायर सेकेण्डरी का बोर्ड परीक्षा परिणाम 75.98 प्रतिशत रहा। अनूपपुर जिले ने 10 वीं की परीक्षा में प्रदेश की सूची में पांचवां स्थान तथा कक्षा 12 वी में चौथा स्थान अर्जित किया। अनूपपुर जिला शहडोल संभाग में प्रथम स्थान पर रहा। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार हाईस्कूल 10 वीं की जिला स्तरीय मेरिट सूची में लिटिल एन्जल्स कान्वेन्ट स्कूल राजनगर की छात्रा जीनत सिद्दीकी पिता श्री रमजान अली सिद्दीकी ने 475 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान, शासकीय मॉडल उ.मा. विद्यालय कोतमा की छात्रा गायत्री केवट पिता श्री धरम दास केवट ने 468 अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान, सरस्वती उ.मा. विद्यालय कोतमा के छात्र धनंजय शुक्ला पिता श्री राजेश शुक्ला तथा शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय अनूपपुर के छात्र धीरज पाण्डेय पिता श्री सत्यनारायण पाण्डेय ने 466 अंक अर्जित कर तृतीय स्थान अर्जित किया है। हायर सेकेण्डरी स्कूल 12 वीं की जिला स्तरीय मेरिट सूची में शासकीय बालक उ.मा. विद्यालय कोतमा के छात्र धनेष्वर सिंह पिता श्री सुमेर सिंह ने 474 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान, शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय अनूपपुर की छात्रा रोहणी सिंह राठौर पिता श्री श्याम बिहारी राठौर ने 466 अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान तथा विवेक शिक्षा निकेतन उ.मा. विद्यालय कोतमा की छात्रा दीपिका सिंह पिता श्री रामजीत सिंह ने 462 अंक अर्जित कर तृतीय स्थान अर्जित किया है।
कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा में जिला स्तरीय मेरिट सूची सहित जिले के अन्य सभी सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u