कोल साइडिंग में लगी जेसीबी को आरपीएफ ने पकड़ा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


अनूपपुर। रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर के द्वारा अमलाई कोल साइडिंग से बीते दिन एक जेसीबी मशीन पर कार्रवाई की गई है जानकारी के अनुसार यह जेसीबी ने रेलवे के द्वारा कोल साइडिंग के नीचे बिछाई गई वायरलेस केबल को तोड़ दिया जिसके चलते रेलवे का कम्युनिकेशन प्रभावित हुआ।।
घटना की सूचना जैसे ही आफ को लगी तो तत्काल मौके से आरपीएफ पुलिस के द्वारा जेसीबी को पड़कर अनूपपुर आरपीएफ थाने लाया गया है जहां पर रेलवे एक्ट के तहत उस पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u