पन्ना टाइगर रिजर्व में फिर मिला अनोखा पक्षी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

टाइगर सफारी के द्वारान पर्यटकों को दिखा मोटल्ड वुड आउल
मुख्यता नेपाल और भारत में पाया जाता है यह आउल
पन्ना।  टाइगर रिजर्व यूं तो देश दुनिया में बाघो की बढ़ती हुई संख्या के लिए विश्व विख्यात है लेकिन पन्ना टाइगर रिजर्व में कई बार बड़े ही दुर्लभ वन्यजीवो की भी मौजूदगी सामने आ चुकी है। बतादें अभी तक पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ, चीते और तेंदुए से आबाद पन्ना टाइगर रिजर्व में फिशिंग केट व दुर्लभ काले भेड़िये को कैमरे में कैद किया जा चुके है और अब सफारी के द्वारान पर्यटकों को मोटल्ड वुड आउल भी दिखा बताया जाता है कि यह आउल केवल नेपाल एवं भारत में ही पाया जाता है।
फील्ड डायरेक्टर पन्ना टाइगर रिजर्व ने बताया कि पन्ना टाइगर रिजर्व में इनकी आबादी बहुत कम है। प्रकृति ने इसे इस तरह बनाया है कि पेड़ो के रंग में इसे आसानी से पहचान पाना मुश्किल है। भारत व नेपाल में पाया जाने वाला यह पक्षी पन्ना टाइगर रिजर्व में बहुत कम मात्रा में पाया जाता है। इसकी साइटिंग रात में ही होती है।

 

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u