खराब हैंडपंप और बोर की मोटर जल्द सुधारने के दिए निर्देश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी जनपद पंचायत क्षेत्र के तानपुर, मानपुर, रातौर, लालगढ़ गांव का जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी और पीएचई के एलपी सिंह ने दौरा किया। इस दौरान जहां पर ग्रामीणों ने ग्रीष्मकल में पेयजल समस्या से संबंधित शिकायत दर्ज कराई जिसमें ग्रामीणजनों ने बताया गया कि तानपुर में कुछ हैंडपंप बंद हैं। जिला पंचायत सीईओ ने तत्काल इन हैंडपंपों को सुधारने के निर्देश दिए। इसके अलावा मानपुर गांव में भी ग्रामीणजनों के द्वारा दो हेडपंप खराब होने की शिकायत दर्ज कराई गई जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने पीएचई और जनपद पंचायत के अधिकारियों को यहां का भ्रमण कर तुरंत खराब पंपों को सुधारने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत के सीईओ ने तानपुर गांव में नलजल योजना के तहत हर घर का नल पहुंचने की स्कीम के तहत ग्रामीणजनों से अपील की कि वह इसका भुगतान भी संबंधित पंचायत को समय से करें। अपने भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ ने पीएचई और जनपद पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संबंधी समस्या नहीं आनी चाहिए। पीएचई के ईई एलपी सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट के निर्माण के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। इसके अलावा ग्रामीणों की शिकायतों के निराकरण के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u