किराना दुकान और गोदाम में लगी भीषण आग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

लाखो का सामान जल खाख

अनूपपुर। अनूपपुर जिले के चचाई थाना अंतर्गत एक हरिओम किराना दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण सर्किट बताया जा रहा हैं। 7 दमकल की गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया।
मिली जानकारी अनुसार चचाईं थाना अंतर्गत अमलाई दुर्गा मंदिर में स्थित देर रात किराना दुकान और गोदाम में भीषण आग लग गई। किराना दुकान एवम गोदाम का सामान जलकर खाक हो गए । आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताए जा रहा हैं। आग लगने से लगभग 25 लाख का सामान जलकर खाक हो गए,।हरिओम किराना दुकान एवम गोदाम में आग लगी थीं। चचाई थाना क्षेत्र के अमलाई दुर्गा मंदिर चौक की घटना हैं। घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। एसईसीएल, नगर पालिका , चचाई पावर प्लांट की 7 दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u