संघ कार्यालय में संपन्न हुआ होली मिलन समारोह

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


हमारे उत्सव ,रीति, नीति, परंपरा ही सामाजिक ढांचा है:- जिला संघ चालक

अनूपपुर।  मंगलवार हमारे उत्सव ,रीति, नीति, परंपरा ही सामाजिक ढांचा है अगर यह मिट गया तो अव्यवस्था संस्कृति नष्ट हो जाती है जिला संघ चालक राजेंद्र तिवारी ने सभी स्वयं सेवकों से यह बात कही रोम, मिश्र, मेसोपोटामिया की सभ्यताएं इसीलिए मिट गईं क्योंकि उन्होंने रीति, नीति, परंपरा को कायम नहीं रखा, यह बात मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय पर मिलन कार्यक्रम के समय विभाग प्रचारक कमल जी ने यह बात कही । उन्होंने कहा कि होली सामाजिक समरसता का पर्व है। देखने में आ रहा है कि कुछ लोग इस पर्व की रीति नीति के विपरीत कार्य कर रहे हैं। श्रीराम ने जब 14वर्ष के वनवास काल में कोल, भील, किरात, निषाद को अपनाया तब वह भगवान बने। अगर वह ऐसा न करते तो केवल राजा राम ही कहे जाते। हमें भी यही करना चाहिए। पर्व परंपराएं केवल कर्मकांड बनकर न रह जाएं इसका ध्यान रखते हुए पर्व मनाना चाहिए नहीं तो वही तीन रीति, नीति, परंपराएं मिट जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे। ताराडांड की फगुआ मंडली ने फगुआ गा कर कार्यक्रम में रंग और उत्साह भर दिया फूलों के रंग एवम गुलाल से एक दूसरे को तिलक लगाकर आत्मीयता के भाव से मिलकर होली की शुभकामनाएं दी गई सभी स्वयं सेवकों ने उत्साह पूर्वक होली मिलन कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी सायं 4 बजे रात्रि 8 बजे तक कार्यक्रम संघ कार्यालय में आयोजित हुआ इस मौके पर शहडोल विभाग के विभाग प्रचारक कमल सिंह राठौर जिला संघचालक राजेंद्र तिवारी , मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल, नगर कार्यवाहक दिलीप शर्मा , नगर संघचालक संतोष जी , जिला प्रचारक नितेश जी, जिला प्रचार प्रमुख आदर्श दुबे , जिला सेवा प्रमुख विवेक बियानी , जिला व्यवस्था प्रमुख हरिशंकर वर्मा मुख्य मार्ग प्रमुख दिलीप शर्मा ,भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राज किशोर तिवारी , प्रांत प्रमुख देवेंद्र तिवारी ,भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी , एड अरुण सिंह , प्रेम चंद्र यादव ,सेवा निवृत कार्यपालन यंत्री बैद्यनाथ दुबे , अजय पांडेय , एड ,देवेंद्र मिश्रा ,पुष्पेंद्र मिश्रा, अरविंद मिश्रा, मनोज मिश्रा , जय प्रकाश अग्रवाल, वेद शर्मा, आशु सिंह , प्रियम शुक्ला,हनुमान गर्ग , युवा मोर्चा रवि राठौर , विजय राठौर ,सुनील गौतम , राम किशोर गौतम ,प्रियम शुक्ला, नितिन शिरोठिया, दिनेश तिवारी ,पंकज मिश्रा , हरी ओम ताम्रकार ,सहित सैकड़ों स्वयं सेवकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।

Leave a Comment