शहर के वार्डों में टीम के साथ पहुंचे सीएमओ, लोगों की सुनी समस्याएं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

स्वच्छता, पेयजल समस्या दुरुस्त करने के दिए निर्देश

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता । शहर के लोगों के बीच उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को जानने के लिए इन दिनों नगर पालिका सीएमओ डॉ. केएस सगर औचक भ्रमण कर रहे हैं। जिसके चलते स्वच्छता, पेयजल, सीसी जैसे कई मुद्दे स्थानीय नागरिकों के द्वारा बताए गए, इसके अलावा वार्ड 26 में चित्रगुप्त चौराहे के सौन्दर्याकरण को लेकर भी संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय सचिन चौहान सहायक यंत्री, सहायक यंत्री सतीश निगम, कार्यालय अधीक्षक अब्दुल अकबर कुरैशी, स्वच्छता निरीक्षक योगेश शर्मा, उपयंत्री जितेन्द्र परिहार, उपयंत्री रामवीर शर्मा, राजस्व निरीक्षक सुधीर मिश्रा, प्रोजेक्ट हेड डिवाइन विश्वजीत तिवारी एवं सफाई दरोगा विजय लोट, हरिशंकर लोट व सिद्धेश्वर राव की बगिया संपवेल जल प्रभारी के साथ वार्ड क्रमांक 21, 22, 23, 24, 26 में पेयजल व्यवस्था, लाइट व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। जिसकी शुरुआत सिद्धेश्वर राव की बगिया संपवेल से जुडे हुए क्षेत्रों में दैनिक जलप्रदाय व्यवस्था की समीक्षा कर, कर की गई। वार्डों में ऐसे स्थान चिंहित करें, जहां पर मड़ीखेड़ा की पाइप लाइन नहीं है। उन स्थानों पर जेसीबी के माध्यम से खुदाई कर पाइप लाइन बिछाने का तत्काल कार्य प्रांरभ करें।

Leave a Comment