अमरपाटन में पकड़ी गई अफीम की खेती

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

1क्विंटल 63 किलो से ज्यादा बजन के हरे पौधे जप्त

अमरपाटन पुलिस ओर तहसीलदार की संतुक्त टीम की कार्यवाही

मैहर। जिले के अमरपाटन में अवैध रूप से अफीम की खेती करने का मामला सामने आया है। राजस्व विभाग अधिकारी एवं थाना अमरपाटन की संयुक्त टीम ने दबिश देकर इस सनसनीखेज मामले का खुलासा किया। अमरपाटन थाना क्षेत्र के सुआ गांव में एक किसान परिवार के द्वारा अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही थी जिसे फिलहाल जप्त कर मामले की विवेचना की जा रही है।

प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी किसान के द्वारा प्याज की फसल के साथ ही 15 डिसमिल क्षेत्र में अफीम के पौधे लगाए गए थे जिन्हें जप्त कर लिया गया है जब अफीम का वजन लगभग 1क्विंटल 63 किलो है जप्त पौधे की संख्या 5 हजार 52 पौधे जप्त हुए है। पुलिस ने 1 आरोपी रामकिशोर पटेल को नारकोटिक्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीवध्द कर गिरफ्तार कर लिया है।

अमरपाटन एसडीओपी शिवकुमार सिंह ने बताया कि सुआ गांव में अवैध रूप से अफीम का कारोबार चल रहा है इसके संबंध में सँयुक्त टीम के साथ मौका मुआयना करने पर वास्तविकता का पता चला और मौके से अफीम के हरे पौधे जप्त किए गए हैं। ओर एनडीपी एस का मामला दर्ज किया गया। जप्त पौधो की कीमत लगभग 50 हजार बताया है।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u