कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित
अमरकंटक। माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन याचिका क्रमांक 10561/2019 नर्मदा मिशन विरूद्ध म.प्र. शासन व अन्य के अनुक्रम में मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग मंत्रालय भोपाल के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों एवं विशेषज्ञों की समिति का गठन किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़, तहसीलदार पुष्पराजगढ़, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री तथा अनुविभागीय अधिकारी वन पुष्पराजगढ़ समिति के सदस्य बनाए गए हैं। नगर परिषद अमरकंटक के मुख्य नगरपालिका अधिकारी समिति के सचिव बनाए गए हैं। इस समिति द्वारा नर्मदा नदी के दोनो तटों पर 300 मीटर दूरी पर सर्वेक्षण की प्रक्रिया तथा कार्यवाही पूर्ण करते हुए समस्त अतिक्रमण, अवैध निर्माण को चिन्हांकित करने की कार्यवाही एक माह में संपादित करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत की जाएगी।