November 29, 2023 7:41 am

उधारी के पैसे मांगने पर दुकानदार को बदमाशों ने मारी गोली

Traffictail

दतिया। दतिया जिले के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाली सिद्धार्थ काॅलोनी में एक दुकानदार ने जब बदमाशों से उधारी मांगी तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। राहत की बात यह रही कि गोली दुकानदार के हाथ में लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं परिजन दुकानदार को जिला अस्पताल उपचार के लिए ले गये। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। घटना बुधवार की दोपहर करीब 01ः00 बजे की बताई गई है।
कोतवाली थाना प्रभारी विजय सिंह तोमर ने बताया कि घायल युवक का नाम शीलभद्र अहिरवार पुत्र सीताराम अहिरवार है, जो थाना क्षेत्र की सिद्धार्थ काॅलोनी का रहने वाला है। पुलिस को दिये बयान में शीलभद्र ने बताया कि उसने जब आरोपियों से उधारी के पैसे मांगे तो देवू अहिरवार और उसके साथियों ने मिलकर उसके सिर पर गोली मारी, बचाव के दौरान गोली उसके हाथ में जा लगी, जिससे हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
पड़ताल में सामने आया कि आरोपी देवू के खिलाफ 07 दिन पहले भी फरियादी ने कोतवाली में एक आवेदन दिया था। इस आवेदन में कहा गया था कि आरोपी मोहल्ले में रंगदारी करता है, और उसके लड़के से पैसे की मांग कर रहा है।
थाना प्रभारी श्री तोमर का कहना है कि फरियादी के बयानों के आधार पर हमने एक नामजद आरोपी के अलावा कुछ अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर लिया है। इसी के साथ आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer