गोहपारू में रोजगार मेले का किया गया आयोजन
शहडोल। अखिलेश मिश्रा। जिले के जनपद पंचायत गोहपारू के जनपद कार्यालय में ब्लाक प्रबंधक आजीविका मिशन बिन्द सिंह एवं एजेन्सी एजाइल सिक्योरिटी फोर्स के प्रबंधक की उपस्थिति में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान कुल 52 युवाओं ने रोजगार मेले में रोजगार हेतु आवेदन पत्र भरे, जिसमें से कुल 16 युवाओं का चयन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत बुढार में 16 को फरवरी एवं जनपद पंचायत सोहागपुर में 17 फरवरी 2024 को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।