अमरकंटक के सरस्वती स्कूल में सरस्वती पूजन बाद किया गया हवन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर / उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक जिसमें आज वसंत पंचमी के शुभ पर्व पर 14 फरवरी को स्कूल में मां सरस्वती जी की पूजन अर्चन किया गया और स्कूल प्रांगण में बनाए गए सात हवन कुंडो में विद्यालय पुरोहित आचार्य अखिलेश दुबे जी के द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन के पश्चात हवन का कार्यक्रम किया गया । विद्यालय के प्राचार्य ब्रिज किशोर शर्मा ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन विद्या भारती पार्टी पूजन एवं सरस्वती जी के जन्म उत्सव के अवसर पर कार्यक्रम करती है जिसमें नगर से लगभग 57 भैया बहनों का पार्टी पूजन किया गया साथ ही कई अनेक संख्या में नगर के अभिभावक , विद्यालय के पूर्व छात्र , माताएं कार्यक्रम में उपस्थिति रही । वही स्कूल समिति के सदस्य व्यवस्थापक ओमप्रकाश अग्रवाल भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम पश्चात नगर से आए हुए एवं विद्यालय के समस्त भैया बहनों को प्रसाद के रूप में खिचडी का वितरण किया गया । उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य रोहित लाल त्रिपाठी , बलराम साहू , शिव प्रसाद त्रिपाठी , लखन द्विवेदी , महेंद्र गुप्ता , अमित सेन , ओमप्रकाश , सुरेश वरमैया , रविशंकर तिवारी , श्रीमती बिंदु शर्मा एवं अनुराधा दीदी , नीतू दीदी , राम प्रसाद , कार्यालय प्रमुख के एल श्रीवास एवं राममिल व अतिथियों , अभिभावकों सहित की उपस्थिति रही।

 

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u