अनूपपुर: सहायक परियोजना समन्वयकों तथा बीआरसीसी पद पर प्रतिनियुक्ति हेतु व्याख्याता, प्रधानाध्यापक, वरिष्ठ अध्यापकों से आवेदन आमंत्रित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सहायक परियोजना समन्वयकों तथा बीआरसीसी पद पर प्रतिनियुक्ति हेतु व्याख्याता, प्रधानाध्यापक, वरिष्ठ अध्यापकों से आवेदन आमंत्रित

अनूपपुर। जिले में विकासखण्ड स्तर पर सहायक परियोजना समन्वयक (अकादमिक, ईएण्डआर, बालिका शिक्षा) एवं बीआरसीसी के रिक्त पद की पूर्ति हेतु स्कूल षिक्षा विभाग/आदिवासी विकास विभाग में कार्यरत व्याख्याता, प्रधानाध्यापक (माध्यमिक शाला), वरिष्ठ अध्यापक जिनकी आयु एक जुलाई की स्थिति में 56 वर्ष से अधिक न हो को प्रतिनियुक्ति पर लिए जाने से पूर्व पात्रता परीक्षा आयोजित किया जाना है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने बताया है कि प्रतिनियुक्ति पर आने के इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन पत्र जिला शिक्षा केन्द्र कार्यालय में 15 फरवरी 2024 तक जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी उपरांत प्राप्त अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा जिले के उत्कृष्ट विद्यालय में 21 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि सहायक परियोजना समन्वयक (अकादमिक) के एक पद, सहायक परियोजना समन्वयक (ईएण्डआर) के एक पद, सहायक परियोजना समन्वयक (बालिका शिक्षा) के एक पद तथा विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक (बीआरसीसी) जनपद शिक्षा केन्द्र पुष्पराजगढ़ के रिक्त एक पद हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला शिक्षा केन्द्र अनूपपुर (संयुक्त कलेक्ट्रेट कक्ष क्र. 57) से प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Comment