ऑपरेशन मुस्कान के तारतम्य में किया दस्तयाब

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पुलिस चौकी फुनगा द्वारा नाबालिक युवती को परिजनों का सौपा 

अनूपपुर। पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदेश-भर में ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है उक्त के पालन में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पंवार के द्वारा नाबालिक बालक-बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया जा रहा है इसी अनुक्रम मे अभियान के तहत थाना भालूमाड़ा के अपराध क्र. 37/2024 धारा 363 की 16 वर्षीय अपता की माँ के द्वारा दिनांक 03.02.2024 को इस आशय की रिपोर्ट किया कि इसकी नाबालिग पुत्री उम्र 16 वर्ष 11 माह की घर से लापता है। सूचना को संवेदनशीलता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पंवार एवं अति. पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री शिवकुमार सिंह के निर्देशन तथा प्रभारी. अनु.अधि. पुलिस कोतमा श्री सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में फुनगा पुलिस के द्वारा विवेचना के दौरान युवती को दस्तयाब कर लिया गया है जिसे बाल कल्याण समिति अनूपपुर के माध्यम से बाद काउंस्लिंग परिजनो के सुपुर्द कराया जायेगा । दस्तयाबी की कार्यवाही से परिजनों के द्वारा काफी खुशी व्यक्त करते हुए अनूपपुर पुलिस की सराहना की है।

दस्तयाबी की टिप्पणी में कार्यालय प्रभारी फुनगा उपनिरीक्षक सुमित कौशिक, एस.यू.नि. कोमल अरजरिया, आर.345 राकेश कनासे, सै. 113 अंजनी गौतम, महिला आर.524 अंजलि गोल्डनकार शामिल हैं।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u