कलेक्टर के निर्देश पर जिले में की जा रही है स्थलों की जांच
रायसेन। हरदा जिले में विस्फोटक फैक्ट्री में हुई विस्फोट की घटना को संज्ञान में लेते हुए जिले में इस प्रकार की दुर्घटना ना हो, इसके लिए कलेक्टर अरविंद दुबे ने जिले में विस्फोटक निर्माताओं, भंडारणकर्ताओं तथा विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की जांच करने के निर्देश एसडीएम तथा पुलिस अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर श्री दुबे के निर्देशों के परिपालन में रायसेन एसडीएम श्री मुकेश सिंह द्वारा सांची तथा रायसेन में पटाखा विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर लायसेंस सहित आवश्यक दस्तावेजों और सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं की जांच की गई। रायसेन में सागर रोड स्थित पटाखा विक्रय दुकान की जांच के दौरान पटाखा भण्डारण संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर दुकान सील करने की कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त जिले में अन्य क्षेत्रों में भी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों द्वारा विस्फोटक सामग्री, पटाखा विक्रेताओं, भण्डारकर्ताओं के प्रतिष्ठानों की जांच की गई।