अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज दिनांक 7 फरवरी 2024 को अमरकंटक थाना प्रभारी कलीराम परते तथा एसआई बी एल गौलीया व उनकी टीम तथा अमरकंटक नगर पालिका अधिकारी चैन सिंह परस्ते क्षेत्र में पेट्रोल पंपों का दौरा कर हुई हरदा जिले के ग्राम बैरागढ़ के पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की घटना को देखते हुए राज्य शासन के द्वारा दिए गए निर्देश के परिपालन में जिला प्रशासन के निर्देशन में अपने क्षेत्रांतर्गत अमरकंटक में पेट्रोल पम्प , गैस एजेंसी , गैस गोडाउन , पटाखा लाइसेंसी और विस्फोटक सामग्री स्थल के आस पास रहवासी क्षेत्र , शैक्षणिक संस्थान आदि जैसे स्थलों का भ्रमण कर चेक किया गया ।
थाना प्रभारी ने बताया की तीन पेट्रोल पंपों का आज क्षेत्र में जाकर निरीक्षण किया सभी जगह सुरक्षा मानकों के हिसाब से पालन करते पाया गया ।
न.परि. सीएमओ ने बताया की नगर में जो दिवाली में लाइसेंस लेकर चार पांच दिवसीय पटाखा बिक्री करते है उन लोगो के यहां जाकर भी जांच पड़ताल किया गया , जन्हा कोई विस्फोटक भंडारण नही पाया गया ।
इस तरह सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए थाना अमरकंटक और नगर पालिका अधिकारी साथ अमरकंटक क्षेत्र में पेट्रोल पम्प , गैस गोडाउन , गैस एजेंसी और सिर्फ दिपावली समय में बिक्री करने वालो के पास जाकर भी निरीक्षण कर जांच पड़ताल किया गया ।
खुले आसमान के नीचे पड़ी 37 करोड़ की धान
Raajdhani News
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद दिवस
Raajdhani News
कैसे होगा अपमान के बखान से आंबेडकर का सम्मान
raajdhaninews1