November 29, 2023 7:58 am

पांच दिवसीय ब्लाइंड बालिका क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर

Traffictail

नर्मदापुरम। पांच दिवसीय बालिका क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर रसूलिया स्थित सहयोग विशेष आवासीय विद्यालय (दृष्टिबाधितार्थ) के प्रांगण में प्रारंभ हुआ। विद्यालय एवं क्रिकेट एसोसिएशन फ़ॉर द ब्लाइंड के संयुक्त तत्वाधान में यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में ज़िले की दृष्टिबाधित बालिकाओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।संस्था के निदेशक सुभाशीष चटर्जी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में क्रिकेट एसोसिएशन के कोच बालिकाओं को क्रिकेट के प्रारंभिक जानकारी से लेकर बारीकियों का प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं का क्रिकेट मैच भी आयोजित होगा साथ ही ज़िले की दृष्टिबाधित दिव्यांग बालिका क्रिकेट टीम का भी चयन किया जाएगा।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer