बुजुर्ग आदिवासी को युवा मोर्चा के मंडल दक्षिणी खुलेआम जूते से मारा
अनूपपुर। जिले के बैरीबांध एवं जमुडी के बीच में मोटरसाइकिल सवार की पिकअप की ठोकर लगने से घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई ! मृतक साथी से भाजपा ग्रामीण युवा मंडल जमुडी के अध्यक्ष ने मृतक की जानकारी पूछी लेकिन उसका साथी सदमे में आ जाने के कारण कुछ नहीं बता पाया जिसके कारण भाजपा के नेता ने सरेआम उसके जूते से पिटाई कर दी।
अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य ग्राम जमुडी में राजेंद्रग्राम से अनूपपुर की ओर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 65 जेड,ए,0230 से चालक बरनू पिता हिरवा सिंह गोंड 57 वर्ष निवासी ग्राम पिचरवाहीं थाना राजेंद्रग्राम अपने एक परिचित 60 वर्षीय भोमा सिंह पिता स्व,कानू सिंह के साथ आ रहा था तभी अनूपपुर की ओर से मुर्गी लादकर ले जा रहा पिकअप क्रमांक एमपी 65जी,ए, 2211 की ठोकर से 60 वर्षीय वृद्ध भोमा सिंह के सिर तथा शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगने के कारण स्थल पर ही मौत हो गई।