विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित हुये कार्यक्रम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


अनूपपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा आज जिले के जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत गोबरी तथा बैहार, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत किरगी, खाटी, लखौरा, घुईदादर, ठाडपाथर तथा खेतगांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची। इस दौरान आयोजित कार्यक्रमों में विभिन्न हितग्राही मूलक योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरण किया गया। स्थानीय प्रतिभाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित हुए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप जनहित और जनकल्याण के लिए आरंभ की गई यात्रा के दौरान केन्द्र और राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं लाभान्वित और नागरिकों को जागरूकता किया जा रहा है। इस यात्रा से समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ प्रदान किये जाने का कार्य किया जा रहा हैं। उल्लेखनीय है कि प्रमुख योजनाओं का लाभ लाभार्थियों, विशेष तौर से वंचित व आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना, योजनाओं का प्रचार-प्रसार और जागरूकता, लाभार्थियों के अनुभव साझा करना और संभावित लाभार्थियों का चयन तथा नामांकन सुनिश्चित करना यात्रा का उद्देश्य है।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u