



जिले की बेटी साहिबा अली ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम जी की प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रखकर लिया ऐतिहासिक फैसला
अनूपपुर। कोतमा में रहने वाली साहिबा ने 22 जनवरी को अपनी शादी में मांसाहार का त्याग करने का लिया है निर्णय दरअसल 22 जनवरी को साहिबा अली की शादी है और उसी दिन अयोध्या में भगवान राम जी की प्राण प्रतिष्ठा है। इसी को ध्यान में रखकर साहिबा ने कहा की राम जी के लिए हमने यह निर्णय लिया है की बारातियों और शादी में शरीक होने वालो को शुद्ध शाकाहारी भोजन खिलाया जायेगा।