अनूपपुर: महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मनाया गया वीर बाल दिवस कार्यक्रम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मनाया गया वीर बाल दिवस कार्यक्रम*


अनूपपुर- कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशानुसार जिले में वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसी अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित 6 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक की निवासरत बालको के साथ ममता बाल गृह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
प्रतिभा शाली बच्चों ने वीर बाल दिवस के अवसर पर सहिबजादा, जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह ने धर्म राज और सत्य के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया 6 और 9 वर्ष की उम्र में भी उन्होंने अत्याचार के आगे झुकने से इनकार कर दिया गुरु गोविंद सिंह के बेटे के बलिदान को याद करने के लिए 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है इस दिन मुगलों के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हुए गुरु सिंह के चारों पुत्रों के साथ शौर्य को याद किया जाएगा बालकों द्वारा सुंदर गीत गाकर सबका मन मोहा बच्चों ने चित्रकला का भी किया प्रदर्शन नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा ड्राइंग सीट पर चित्रकला प्रतियोगिता का प्रदर्शन किया गया,उन्हें बधाइयां दी गई. एवं सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
बच्चों द्वारा कहानी सुना कर बीरबल दिवस के बारे में सबको बताया. नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा भाषण प्रतियोगिता कर बीरबल दिवस के अवसर पर जानकारी प्रदान किया गया.
नन्हे मुन्ने बच्चों को विभाग द्वारा मिठाइयां प्रदान की गई इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला बाल संरक्षण अधिकारी विनोद परस्ते , बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मोहनलाल पटेल, ममता बाल गृह के संचालक राजकुमार गुप्ता, अधीक्षका श्रीमती सुनीता सोनी साथ ही लखन साहू, रितु साहू संतलाल प्रजापति सहित संस्था के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.