
अमरकंटक। श्रवण कुमार उपाध्याय। अमरकंटक – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज गुरुवार 25-12-2025 को शीतकालीन अवकाश का व्यापक असर देखने को मिल रहा है । विद्यालयों के सप्तदिवसीय अवकाश के चलते पर्यटक , तीर्थ यात्री , भक्त-श्रद्धालु और छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ उमड़ रही है । तड़के सुबह से ही नगर में चहल-पहल और भीड़भाड़ बढ़ जाता है ।
श्रद्धालुओं का क्रम सबसे पहले नर्मदा स्नान से शुरू होता है । रामघाट , कोटि तीर्थ कुंड और नर्मदा के अनेक स्थलों में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हुए अपर भीड़ देखने को मिल जा रहा है । इसके पश्चात नर्मदा उद्गम मंदिर में श्रद्धा भाव से पूजन-अर्चन और नर्मदा दर्शन का सिलसिला चलता है । मंदिर दर्शन बाद अमरकंटक के अनेक रमणीय पर्यटक व दर्शनीय स्थलों के भ्रमण के लिए निकल पड़ते हैं ।
नर्मदा मंदिर में एक बार पुनः सायंकालीन नर्मदा मंदिर का फाटक खुलते ही भीड़ में उल्लेखनीय वृद्धि हो जाती है जो रात्रि 9 बजे तक अनवरत चलती रहती है । रामघाट पार्किंग स्थल पर बसों और चौपहिया वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं ।
हालांकि जिस अनुपात में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है उस अनुपात में नर्मदा तट के घाटों , नर्मदा मंदिर परिसर और प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पुलिस की सुरक्षा इंतजाम पर्याप्त नहीं मानी जा रही हैं ।
वहीं अमरकंटक के होटलो , लॉजो , होमस्टे और यात्री निवास पहले से ही पूरी तरह भरे हुए नजर आ रहे हैं । अधिकांश आगंतुकों ने पहले ही आरक्षण करा लिया है ।
अगला नववर्ष 2026 , 1 जनवरी को पवित्र नगरी अमरकंटक में नववर्ष के मानने हेतु लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है , जिसे देखते हुए प्रशासन के लिए व्यवस्थाएं और मजबूत करना चुनौतीपूर्ण रहेगा ।








