अमरकंटक पंचकोशी नर्मदा परिक्रमा हुआ पूर्ण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मां नर्मदा का पूजन-अर्चन पश्चात किया गया रामघाट पर भव्य भंडारा ,

नरसिंहपुर , करेली आदि जगहों से सैकड़ों भक्त पहुंच किए पंचकोसी परिक्रमा

अमरकंटक।  श्रवण उपाध्याय। अमरकंटक – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में गुरुवार 06 नवंबर 2025 (अगहन कृष्ण पक्ष प्रतिपदा , भरणी नक्षत्र) को पतित पावनी मां नर्मदा की पांच दिवसीय पंचकोशी नर्मदा परिक्रमा का हुआ था शुभारंभ ।

यह पंचकोसी परिक्रमा मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर और करेली क्षेत्र के साथ ही साथ अनेक ग्रामों के भक्त लोग पहुंच सैकड़ों भक्त , श्रद्धालुओं ने अनेक वर्षों से अमरकंटक पहुंच कर मां नर्मदा जी की विधिवत पूजन-अर्चन के बाद गाजे-बाजे के साथ भजन-कीर्तन और हर हर नर्मदे के जयकारों के साथ परिक्रमा यात्रा प्रारंभ करते आ रहे है ।

यह परिक्रमा में कई सैकड़ा महिला-पुरुष श्रद्धालु भाग लेते हैं , जो भक्ति और उत्साह से ओत-प्रोत होकर कई पीढ़ी से लोगों के परिवारजन आकर मां नर्मदा पंचकोसी यात्रा में शामिल होकर पूर्ण करते है ।

आज अंतिम दिवस मां नर्मदा जी पूजन और भोग लगाने के बाद सभी लोगों की मदद से विशाल भंडारा किया जाता है जिसमें कन्यापूजन बाद संत , ब्राह्मण , परिक्रमावासी , आदि सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण करते है ।

पंचकोशी परिक्रमा का नेतृत्व व संचालन पंडित स्व.जगदीश प्रसाद शर्मा द्वारा अपने जीवन काल तक करते आए , अब उनके न रहने पर यह बागडोर उनके सुपुत्र पंडित शिव कुमार शर्मा के नेतृत्व में आगे गतिमान हो रहा है । उनके अन्य सहयोगी दिनेश अग्रवाल , अरविंद तिवारी , विनोद महाराज , राजकुमार शर्मा , प्रकाश पटेल , पप्पू पटेल , प्रकाश पटरिया , मुकेश वर्मा , धन्नू मेहरा , रम्मू कौरव , दिनेश शर्मा , झम्मू कुशवाहा , विजय अग्रवाल , संजय अग्रवाल राजू कौरव , दिनेश कहार, सचिन अग्रवाल , राज शर्मा , राजेंद्र शर्मा , शैलेन्द्र शर्मा , अनूप सोनी , प्रभा पटेल , विमला पटेल , आदित्य पटेल समस्त पंचकोसी परिक्रमा वासी जिला नरसिंहपुर क्षेत्र से पधार कर मैया की परिक्रमा पूर्ण की गई ।