दीपावली मिलन महोत्सव : कोविड पीड़ित बच्चों को दी मिठाई और उपहार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अधिकारियों ने बच्चों के साथ चलाईं फुलझड़ियां

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। कोविड काल में माता- पिता को खोने वाले बच्चों को भारत सरकार की पीएम केयर फ़ॉर चिल्ड्रन स्कीम का लाभ दिया गया था। योजना के तहत लाभान्वित बच्चों के साथ प्रशासन प्रतिवर्ष दीपावली मिलन महोत्सव मनाता है। बीते रोज भी प्रशासन के द्वारा बच्चों एवं उनके संरक्षकों को बुलाकर उनसे शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जानकारी ली। उसके पश्चात उन्हें बिठाई एवं उपहार भेंट किये।
इस दौरान एसडीएम शिवपुरी मोतीलाल अहिरवार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेंद्र सिंह जादौन, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सुगंधा शर्मा एवं सदस्य धीरेंद्र सिंह राजपूत ने बच्चों से उनके भविष्य की योजनाओं को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये। इस दौरान बच्चों से पूछा कि दीपावली कैसे मनाओगे तो बच्चों ने कहा कि पटाखे चलाएंगे। जिस पर एसडीएम ने उन्हें खतरनाक पटाखों से दूर रहें।
कार्यक्रम में एसडीएम एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य लोगों ने फुलझड़ियां चलाकर दीपावली का उत्सव मनाया। इस दौरान बाल संरक्षण अधिकारी राघवेंद्र शर्मा एवं भावना बिंदल,सामाजिक कार्यकर्ता जीतेश जैन, लेखपाल नितेश शर्मा,आउटरीच कार्यकर्ता मनीष शर्मा एवं राहुल गर्ग एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

– ऑफिस स्टाफ को भी दिए उपहार

कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेंद्र सिंह जादौन ने विभाग में जिला कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को मिठाई एवं उपहार देकर दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी।