देपालपुर में सौहार्दपूर्ण पहल से विकास कार्य को मिली गति

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

दो दरगाहों का स्थानांतरण सामाजिक सहमति से हुआ संपन्न, विधायक मनोज पटेल की पहल रंग लाई

देपालपुर। संदीप सेन। नगर विकास कार्यों में लंबे समय से बाधा बन रहीं दो दरगाहों के स्थानांतरण का कार्य शनिवार को सामाजिक सौहार्द और आपसी सहमति के साथ संपन्न हुआ। विधायक मनोज पटेल के प्रयासों और प्रशासनिक सहयोग से यह संवेदनशील कार्य बिना किसी विवाद के सफलतापूर्वक पूरा किया गया। नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित बस स्टैंड के पास और इंदौर नाके पर बनी दो दरगाहें वर्षों से यातायात में अवरोध उत्पन्न कर रही थीं। स्थानीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों की मांग के बाद विधायक मनोज पटेल ने दोनों पक्षों से संवाद स्थापित किया। सौहार्दपूर्ण बैठक में सभी समुदायों की सहमति से दरगाहों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया गया। इससे पूर्व मंगलेश्वर महादेव मंदिर की बाउंड्रीवॉल को तोड़कर सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया गया था। इसके पश्चात नागरिकों ने मांग की थी कि मार्ग पर स्थित धार्मिक स्थलों को भी समान रूप से स्थानांतरित किया जाए, जिससे नगर में यातायात सुचारू और विकास कार्य निर्बाध रूप से संचालित हो सकें। विधायक मनोज पटेल ने कहा कि — “देपालपुर के विकास के लिए सबका सहयोग आवश्यक है। हमने संवाद और आपसी समझ के माध्यम से यह कार्य किया है, जिससे नगर में सौहार्द और एकता का संदेश जाए।” प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में पूरे कार्य को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया। इस पहल की सराहना नगर के विभिन्न वर्गों ने की है। नागरिकों का कहना है कि विधायक की पहल से नगर विकास की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है।

संलग्न फोटो:-