कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर साधा निशाना, कहा- 50 साल से उनके परिवार का सांसद इस
क्षेत्र से चुना जा रहा है लेकिन गरीबी, शिक्षा, कुपोषण में हालत खराब, एक अस्पताल और स्कूल तक अच्छा नहीं
– कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों की कर्ज माफी और अतिथि विद्वानों के लिए कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए थे लेकिन आज तक यह वादा पूरा नहीं किया
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है। कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा और वोट चोर गद्दी छोड़ आंदोलन की रैली में शामिल होने के लिए आए जीतू पटवारी ने एक आमसभा में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा। रविवार को गांधी पार्क में आयोजित इस रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से बीते 50 साल से सिंधिया परिवार का सांसद चुनते हुए आ रहा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कई सालों से इस क्षेत्र से सांसद हैं लेकिन इतने साल से सांसद होने के बाद भी क्षेत्र में गरीबी कायम है शिक्षा की हालत खराब है कुपोषण ज्यादा है इतना ही नहीं एक अस्पताल और स्कूल तक जहां का सही नहीं है। लोगों के पास रोजगार नहीं है गरीबी के हालातों के बीच किसान परेशान है।
रील बनाने के लिए मिठाई की दुकान पर जाते हैं-
जीतू पटवारी ने केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अतिथि विद्वानों और किसानों के कर्ज माफी का बहाना बनाकर की बात कह कर कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा था और उस समय उन्होंने एक शेर की कुछ पंक्तियां भी कही थी जिसमें कहा था कि उसूलों पर आंच आए तो तो टकराना जरुरी है लेकिन अपना फायदा देखने के लिए उन्होंने मंत्री पद धारण कर लिया लेकिन अतिथि विद्वान और किसानों की बात पर चुप्पी साध ली है। जीतू पटवारी ने कहा कि जब चुनाव आते हैं तो रील बनाने के लिए सिंधिया और परिवार के लोग मिठाई और चाय की दुकानों पर चले जाते हैं।
प्रदेश की आर्थिक हालत खराब- पटवारी
गांधी पार्क में आयोजित इस रैली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज किसान प्रदेश में आत्महत्या कर रहे हैं। किसानों की सुध मुख्यमंत्री मोहन यादव नहीं ले रहे हैं। प्रदेश की आर्थिक हालत खराब है और प्रदेश को कर्ज में डुबोकर फिजूल खर्ची में मुख्यमंत्री लगे हुए हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि किसानों को उनकी फसलों के दाम नहीं मिल रहे हैं।
भावांतर योजना मंजूर नहीं, फसलों के दाम चाहिए-
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश की मोहन यादव सरकार द्वारा शुरू की गई भावांतर योजना पर निशाना साधते हुए कहा कि भावांतर योजना से किसानों का कोई लाभ नहीं है। किसानों को धान, गेहूं, मक्का सहित अन्य फसलों के अच्छे भाव चाहिए। जीतू पटवारी ने कहा कि किसानों की उनकी उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है। खंडवा और उज्जैन जिलों में कई किसानों ने बीते दिनों आत्महत्या कर ली। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी सवाल उठाते हुए जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में ही 10 हजार रुपए के लिए एक युवक की हत्या कर दी गई सिवनी जिले में एक एसडीओपी द्वारा हवाला के पैसों के लिए लूट कर दी गई। आखिर इतना पैसा कहां से आ रहा है इसका जवाब मुख्यमंत्री को देना चाहिए।
25 बच्चों की मौत हो जाती है और मुख्यमंत्री में असम में पर्यटन करते हैं-
सभा में जीतू पटवारी ने कहा कि छिंदवाड़ा में जहरीली दवा के कारण 25 बच्चों की मौत हो गई। यह मौत सरकारी हत्या है। हम इस पर सवाल उठाते हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि जिस समय बच्चों की मौत हुई उस समय मुख्यमंत्री असम के दौरे पर थे और वहां पर वह पर्यटन कर रहे थे। बच्चों की मौत को लेकर उन्होंने वहां पर जाना उचित नहीं समझा जब मैं वहां पर गया और दौरा किया उसके बाद सीएम चेते और वहां पर गए।