शिवपुरी जिले के 2101 गांव में से 1635 गांवों को 4-जी टावर नेटवर्क से कवर किया गया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर शिवपुरी में 4-जी सेवा का नेटवर्क मजबूत किया गया

– भारत संचार निगम के सहायक महाप्रबंधक ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर उनके संसदीय क्षेत्र के शिवपुरी जिले में 4- जी नेटवर्क प्रारंभ कर दिया गया है। देश के अपने स्वदेश 4-जी नेटवर्क से शिवपुरी जिले में 2101 गांवों में से 1635 गांवों को 4-जी नेटवर्क से कवर कर दिया गया है।
भारत संचार निगम (बीएसएनएल) शिवपुरी के सहायक महाप्रबंधक आरके अग्रवाल ने एक पत्रकारवार्ता में बताया कि शिवपुरी जिले में 252 बीटीएस लग चुके हैं। इससे बीएसएनल का नेटवर्क मजबूत हुआ है और उपभोक्ताओं का काफी सुविधा होगी।
उन्होंने बताया कि शिवपुरी जिले में फाइबर कनेक्शन, इंटरनेट टीवी एवं वाईफाई रोमिंग की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। साथ ही पुराने लैंडलाइन उपभोक्ताओं को फाइबर कनेक्शन पर पुराने नंबर के साथ किफायती इंटरनेट और असीमित कॉल की सुविधा भी दी जा रही है।
भारत संचार निगम के गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर शिवपुरी में एक पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया था। इसमें बीएसएनएल द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई। पत्रकारवार्ता में बीएसएनएल के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।
सहायक महाप्रबंधक आरके अग्रवाल ने बताया कि शिवपुरी जिले में ऐसी कई गांव थे यहां पर किसी भी टेलीफोन कंपनी का नेटवर्क नहीं था लेकिन बीएसएनएल ने अपना नेटवर्क वहां पर पहुंचाया है इससे ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों को संचार सुविधाओं का फायदा हो रहा है। उन्होंने बताया कि हमारी अभी ग्रोथ 17 प्रतिशत के आसपास है इसे 20 प्रतिशत से ज्यादा ले जाने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल हर स्तर पर उपभोक्ताओं के हितों के ध्यान में रखते हुए उन्हें बेहतर से बेहतर संचार सुविधाएं मुहैया कराने के लिए वचनवद्ध है।